सुजानगढ़ में विधार्थियो ने उच्च शिक्षा मंत्री के नाम प्राचार्य को दिया ज्ञापन

30 नवम्बर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सुजानगढ़ इकाई द्वारा राजकीय सुजला महाविद्यालय(सुजानगढ़) प्राचार्य को उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उच्च शिक्षा मंत्री के समक्ष तीन सूत्री मांगे रखी गई।students with problemsजो निम्नलिखित है-

1. प्रथम मांग में विधार्थियो ने महाराज गंगा सिंह विश्वविद्यालय के द्वारा परीक्षा फीस में की गई 50 फीसदी अतिरिक्त बढ़ोतरी को निरस्त करने की मांग की गई ।
2. दूसरी मांग स्वयं पाठी छात्राओ के परीक्षा केंद्र महाविद्यालय को हटाने पर वापस महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया जाये,ताकि छात्राओ को परीक्षा में कोई समस्याएं न हो ।
3. तीसरी मांग महाविद्यालय में M.A. रेगुलर पाठ्यक्रम शुरू करने हेतु मांग रखी गई।
 Dharna pradarshanअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक जांगिड़ ने कहा कि,महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के द्वारा बढ़ाई गई फ़ीस के निर्णय को दो दिन में अगर वापस नही लिया गया। तथा MA रेगुलर पाठ्यक्रम पर सात दिन के अंदर कोई सकारात्मक निर्णय नही आया तो हमारे सगठन द्वारा उग्र आनोदलन किया जायेगा। तथा महाविद्यालय का घेराव करके उसे अनिष्चित समय के लिए बंद रखा जायेगा।

ज्ञापन देने के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी एवं सेकड़ो छात्र मौजूद रहे। तथा सभी विधार्थियो ने फ़ीस बढ़ाने के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.