फिर भी

इन तीन मैचों में जड़े गए सबसे ज्यादा छक्के

The most sixes hit in these three games

वनडे क्रिकेट को इसलिए भी मनोरंजक कहा जाता है, क्योंकि इस प्रारूप में बल्लेबाज जमकर गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेजते हैं. यही कारण है कि यह प्रारूप दर्शकों को सबसे ज्यादा पसंद आता है और दर्शक इसे हाथों हाथ लेते हैं. आज हम आपको वनडे क्रिकेट के ऐसे मैचों के बारे में बताएंगे जिनमें बल्लेबाजों ने छक्कों की बारिश कर दी. दर्शकों को इन मैचों में ज्यादातर समय गेंद बाउंड्री के बाहर ही नजर आई. तो आइए जानते हैं कि कौन से वो तीन मैच रहे जिनमें सबसे ज्यादा छक्के जड़े गए.

1. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (38 छक्के, 59 चौके): जब भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोई भी मैच खेला जाता है, रोमांच अपने चरम पर होता है. दोनों देशों के बीच गजब की क्रिकेट देखने को मिलती है. और ऐसा ही कुछ हुआ था साल 2013 में बेंगलुरू में खेले गए मुकाबले में. इस मुकाबले में दोनों देशों के बल्लेबाजों ने जमकर गेंदों को बाउंड्री के बाहर पहुंचाया और इसी मैच में वनडे क्रिकेट के इतिहास के सबसे ज्यादा छक्के भी लगे. इस मुकाबले में कुल 38 छक्के जड़े गए और इसके अलावा 59 चौके भी लगे. दोनों टीमों की तरफ से 19-19 छक्के लगे. हालांकि मैच को भारत ने अपने नाम कर लिया था.

2. भारत बनाम न्यूजीलैंड (31 छक्के, 62 चौके): सूची में दूसरे स्थान पर है भारत बनाम न्यूजीलैंड का मुकाबला. साल 2009 में क्राइस्टचर्च में खेले गए इस मुकाबले में भी जमकर चौके-छक्के लगे. दोनों टीमों की तरफ से कई बार गेंदों को बाउंड्री के बाहर पहुंचाया गया. इस मैच में कुल 31 छक्के ठोके गए, तो वहीं चौकों की संख्या तो 62 तक जा पहुंची. मुकाबले में 18 छक्के भारत की तरफ से और 13 छक्के न्यूजीलैंड की तरफ से जड़े गए. इस मैच को भी भारत ने अपने नाम कर लिया था.

3. न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज (31 छक्के, 62 चौके): सूची में तीसरे स्थान पर है न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया मुकाबला. साल 2015 में वेलिंग्टन में खेले गए इस मुकाबले में दर्शकों ने कई बार गेंदों को बाउंड्री के बाहर जाते देखा. मैच में ऐसा लगा जैसे कि छक्कों की बारिश हो रही है. इस मैच में कुल 31 छक्के और 62 चौके लगे. मुकाबले में 15 छक्के न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने लगाए, तो वहीं 16 छक्के वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के बल्ले से निकले. मुकाबले को न्यूजीलैंड ने अपने नाम किया था.

Exit mobile version