सड़क पर दौड रही कार में लगी अचानक आग

अकोट से अकोला की और तेज रफ्तार से दौंड रही कार के इंजन में अचानक आग लग जाने के कारण हडकम्प मच गया. घटना स्थल पर मौजुद नागरीकों ने कार में सवार लोंगो को काफी प्रयास कर के बाहर निकाला.

The sudden fire in the car running on the road

इस घटना में कार बहोत हि बुरी तरहा से जलकर खाक हो गया. दहिहांडा पोलिस थाने अंतर्गत आने वाले चोहच्टा बाजार के पास अकोला की जा रही मारुती कार क्रंमांक एम एच 30 ए टि 48 सोयरे नामक व्यक्ती के दुकान के पास से गुजरते हुए अचानक कार के इंजन से धुआं निकलने लगा. कार के चालक को यह नजारा दिखाई देते हि कार चालक नें कार को रोक दिया.

इसी बिच कार में अचानक आग लग जाने के कारण परिसर में हडकम्प मच गया. आग पर काबु पाने के लियेे वहां पर मौजुद नागरीको नें अपने पास उपलब्ध पानी से आग को नियंत्रित करने का प्रयास किया.

इसी बिच कुछ लोगों ने कार में सवार दो महिला तथा एक पुरुष को बाहर निकालने का प्रयास किया जिसमे वो सफल रहे आखिरकार काफी मशक्कत के बाद कार कि आग पर काबु पाया गया जा रबा है. कार के इंजन में अचानक आग कैसे लग गई यह नागरीको कि समझ में नही आ रहान थां. कार का काफी नुकसान हो गया. कार के नुकसान के अलावा किसी प्रकार की जिवात हानी नहीं हुई.

[स्रोत- शब्बीर खान]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.