फिर भी

ये हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार के फ्लॉप किड्स, जो नहीं दिखा पाए अपना कमाल

These are the flops kids of Bollywood superstar, who can not show their amazing

बॉलीवुड की इस दुनिया में कामयाबी हासिल करना इतना आसान नहीं है. जी हाँ वैसे बॉलीवुड के सुपरस्टार्स के कई बच्चे ऐसे भी है जिन्होंने अपने पेरेंट्स से भी ज्यादा नाम कमाया है. लेकिन यही कई बॉलीवुड में ऐसे भी जिनके पेरेंट्स तो सुपरहिट साबित हुए लेकिन उनके बच्चे इस बी-टाउन की दुनिया में अपना कमाल नहीं दिखा पाए. हांलांकि अपने पेरेंट्स के दम पर उन्हें फिल्मे तो मिली लेकिन अपना सिक्का चलाने में नाकामयाब रहें. तो आइये देखे बॉलीवुड के सुपर फ्लॉप किड्स जो अपने माँ बाप का नाम रोशन करने में नाकामयाब रहे.

मिथुन चक्रवर्ती-मिमोह चक्रवर्ती: बॉलीवुड के एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने डिस्कोल डांस करके सभी को अपना दीवाना बना लिया है. आज भी उनके इस गाने पर थिरकने लगते है. अपने यूनीक डांसिंग के कारण सालों तक दर्शकों के दिलों पर छाए रहे. इसके अलावा लोगों ने उनकी एक्टिंग को भी काफी पसंद किया. लेकिन मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती खुद को फेमस करने के लिए खूब मेहनत भी की लेकिन उन्हें असफलता ही मिली. फिल्मत जिमी से करियर की शुरूआत करने वाले मिमोह ने हॉन्टेनड 3D, ऐनेमी, लूट जैसी फिल्मों में काम तो किया लेकिन सभी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखने में कामयाब नहीं रही. इसके साथ ही मिमोह चक्रवर्ती का करियर भी फ्लॉप रहा.

शत्रुघ्न सिन्हा-लव सिन्हा: बॉलीवुड में सिर्फ ‘खामोश’ बोलकर सबकी बोलती बंद करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने खूब नाम कमाया. अमिताभ बच्च्न के बाद बॉलीवुड में एंग्रीमैन के नाम से जाना जाता है. शत्रुघ्न के बेटे लव सिन्हा् की इस बॉलीवुड इंडस्ट्री में कोई पहचान नहीं है ना ही उन्हें कोई जनता है. लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड की दुनिया में अपनी सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं, सलमान के साथ उनकी फिल्म दबंग से उन्हें एक सही पहचान भी मिली और लोगों ने उनके अंदाज़ को काफी पसंद भी किया.

विनोद खन्ना-राहुल खन्ना: बॉलीवुड के सुपरस्टाहर विनोद खन्ना ने अपनी एक्टिंग और एक्शन सीन्स से अपने फैन्स के दिलों में एक खास जगह बना लि है. हालांकि विनोद खन्ना के बेटे राहुल खन्ना के फ़िल्मी करियर शुरू तो काफी अच्छी रही है लेकिन अपनी एक्शन का जादू अपने फैन्स पर चलाने में कामयाब नहीं रहें. जी हाँ अपनी पहली फिल्में अर्थ में अच्छी एक्टिंग करने के कारण राहुल को फिल्मा फेयर ने बेस्टी डेब्यूअ का अवार्ड भी दिया, लेकिन उनकी एक्टिंग करियर की गाड़ी ज्यादा दिन तक नहीं खीच पाई. विनोद खन्ना आज भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रहें है और उनकी फिल्में आज भी देखना लोग पसंद करते हैं.

यश चोपड़ा-उदय चोपड़ा: बॉलीवुड में रोमांटिक फ़िल्में बनाने वाले मशहूर डायरेक्टर यश चोपड़ा भले ही आज हमारे बीच नहीं लेकिन उनकी फ़िल्में आज भी लोग देखना पसंद करते है. लेकिन उनके बेटे उदय चोपड़ा ने फिल्म ‘मोहब्बलतें’ से डेब्यूक किया था. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा गयी लेकिन उदय की किस्मत ने अपना कमाल दिखने में उनका साथ बिलकुल नहीं दिया. इसके बाद फिल्म ‘मेरे यार की शादी है’ और ‘नील एंड निक्की‘ ने मुख्य किरदार निभाने वाले उदय की फिल्में फ्लॉप साबित हुई. अब उदय सिर्फ धूम मूवी में ही दिखाई देते है.

जगदीप-जावेद जाफरी: अब बात करे जगदीप कि तो सबसे बड़ी हिट में अपने किरदार के नाम अलग पहचान बनाने वाले सूरमा भोपाली को कोण नहीं जनता. अलग तरह से कॉमेडी करके उन्होंने फिल्मों में ऐसे किरदार निभाए कि आज भी लोग उन्हें याद करते हैं. लेकिन जगदीप के बेटे जावेद जाफरी ने भले ही कई फिल्मों में काम किया है लेकिन अपने दम पर उन्होंने आज तक एक भी हिट नहीं दी है. उनकी एक्टिंग को लोगों ने पसंद भी किया लेकिन फिर भी उनका सिक्का इस बी-टाउन की दुनिया में नहीं चल पाया. अपने डांस के लिए तो जावेद काफी फेमस है ही जावेद बूगी वूगी डांस शो के जज भी रह चुके है.

Exit mobile version