इन बल्लेबाजों ने आईपीएल में सबसे ज्यादा बनाये है बाउंड्री से रन

These batsmen have made the most Run from the boundary in IPL

आईपीएल का धूमधड़ाका शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं. आईपीएल में दर्शकों को चकाचौंध, ग्लैमर तड़का तो मिलता ही है. साथ ही दर्शकों को ताबड़तोड़ छक्के भी देखने को मिलते हैं. आज हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जो सिर्फ छक्कों से ही रन बनाते हैं. या फिर जिन बल्लेबाजों ने छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. तो आइए जानते हैं उन्हीं बल्लेबाजों के बारे में.

1. क्रिस गेल (91 पारियों में 252 छक्के, 44% रन छक्कों की मदद से): क्रिस गेल के बारे में कौन नहीं जानता. ये बल्लेबाज जब क्रीज पर होता है, तो दर्शकों को 1-2 या 4 नहीं. बल्कि छक्के ही छक्के दिखाई देते हैं. गेल के बल्ले से 92 मैचों की 12 पारियों में 3,426 रन बनाए हैं. जिसमें 3 शतक और 20 अर्धशतक शामल हैं. साथ ही गेल का सर्वोच्च नाबाद 175 रन रहा है. लेकिन गेल ने रनों में छक्कों का अहम योगदान है. गेल ने 91 पारियों में कुल 251 छक्के लगाए हैं. और उन्होंने 44 फीसदी रन सिर्फ छक्कों की मदद से ही बनाए हैं.

2. रोहित शर्मा (138 पारियों में 163 छक्के, 25% रन छक्कों की मदद से): मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. रोहित को आईपीएल का सबसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज माना जाता है. मुंबई इंडियंस को रोहित ने ना जाने कितनी बार सिर्फ अपने दम पर जिताए है. रोहित ने 142 आईपीएल मैचों की 138 पारियों में 3,874 रन बनाए हैं. रोहित ने इस दौरान 1 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं. साथ ही रोहित का सर्वोच्च नाबाद 109 रन रहा है. इसके अलावा रोहित ने 138 पारियों में 163 छक्के ठोके हैं. रोहित ने 25 फीसदी रन छक्कों की मदद से बनाए हैं.

3. सुरेश रैना (143 पारियों में 160 छक्के, 23% रन छक्कों की मदद से): चेन्नई की तरफ से पहले 8 सीजन खेलने वाले सुरेश रैना टीम के सबसे भरोसेमंज और मैच जिताऊ खिलाड़ी थे. रैना ने कई मैच सिर्फ अपने दम पर जिताए. रैना को अगर आईपीएल का सबसे धांसू बल्लेबाज कहा जाए तो गलत नहीं होगा. हालांकि पिछले और इस सीजन में वह गुजरात के कप्तान हैं और पिछले सीजन में भी उन्होंने बतौर कप्तान और खिलाड़ी अपनी टीम के लिए बहुत योगदान दिया था. रैना ने आईपीएल में अब तक 147 मैचों की 143 पारियों में 4,098 रन बनाए हैं. रैना ने इस दौरान 1 शतक और 28 अर्धशतक ठोके हैं. रैना का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 100 रन रहा है. वहीं उन्होंने 160 जड़े हैं और उन्होंने 23 फीसदी रन छ्क्कों की मदद से ही बनाए हैं.

4. विराट कोहली (131 पारियों में 148 छक्के, 22% रन छक्कों की मदद से): भारत के कप्तान और साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली, जिस तरह से राष्ट्रीय टीम के लिए रन बनाते हैं. उसी तरह वह आईपीएल में भी रनों की झड़ी लगाते हैं. कोहली ने 139 मैचों की 131 पारियों में 4,110 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली का सर्वोच्च स्कोर 113 रन रहा है. इसके अलावा आपको बता दें कि कोहली ने चारों शतक एक ही सत्र में लगाए हैं। वहीं कोहली के रनों में 22 फीसदी हिस्सा छक्कों का है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.