फिर भी

यह हैं आईपीएल के अब तक के सबसे बड़े विवाद

This is the biggest controversy ever by the IPL

आईपीएल का बिगुल बजने में अब बस चुनिंदा दिन ही बचे हैं. ऐसे में दर्शकों को दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन ये लीग जितनी रोमांचक और लोकप्रिय है उतना ही ये विवादों में भी रहती है. सीजन दर सीजन इस लीग में हमें कई तरह के विवाद देखने को मिले जिसने क्रिकेटरों, नेताओं, बॉलीवुड के कलाकारों को भी अपने आगोश में ले लिया. आज हम आपको बताएंगे ऐसे ही बड़े विवादों के बारे में जिससे हर कोइ सन्न रह गया. तो आइए जानते हैं ऐसे ही बड़े विवादों के बारे में.

शाहरुख खान और सुरक्षाकर्मी के बीच का विवाद: कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान भी आईपीएल में विवादों से खुद को बचा नहीं पाए. साल 2012 में उनकी टीम ने आईपीएल का खिताब जीता था. लेकिन शाहरुख खान की जीत के रंग में भंग तब पड़ गया. जब उनकी मुंबई के वानखेड़े में मौजूद सुरक्षाकर्मी के साथ कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि शाहरुख को गुस्से में गार्ड की तरफ बढ़ते भी देखा गया. हालांकि शाहरुख ने मामले पर सफाई देते हुए कहा था कि सुरक्षाकर्मी ने उनके बच्चों के साथ दुर्व्यवहार किया था. जिसकी वजह से उन्हें गुस्सा आ गया था. शाहरुख पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने शराब पी रखी थी. शाहरुख पर वानखेडे़ में मैच देखने पर पाबंदी लगा दी गई थी. हालांकि बाद में यह पाबंदी हटा ली गई थी.

विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच तू तू-मैं मैं: दोनों ने दिल्ली के लिया खेला, दोनों ने भारत के लिए भी खेला. लेकिन इसके बाद भी दोनों आईपीएल में एक दूसरे से उलझ पड़े. दरअसल, साल 2013 में आईपीएल से छठे सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली थे और कोलकाता के गौतम गंभीर. कोलकाता की टीम गेंदबाजी कर रही थी और कोहली क्रीज पर थे. जैसे ही कोहली आउट हुए वैसे ही कोलकाता के खिलाड़ियों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. इसके फौरन बाद ही कोहली और गंभीर के बीच कहासुनी शुरू हो गई. दोनों एक दूसरे को गुस्से में कुछ कह रहे थे. इसके बाद दोनों एक-दूसरे के काफी पास आ गए, क्रिकेट का मैदान जंग के मैदान में बदलने लगा. मामला इतना बढ़ गया कि बाकी खिलाड़ियों ने दोनों को अलग-अलग किया. हालांकि इसके बाद भी इन दोनों के बीच हालात ठीक नहीं हुए.

हरभजन सिंह का थप्पड़ कांड: पहले ही सीजन में खेल से ज्यादा सुर्खियां इस विवाद ने बटोरीं. किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई के बीच मैच खेला जा रहा था. मैच खत्म होने के बाद अचानक जब कैमरा श्रीसंथ पर गया, तो उन्हें रोता हुआ पाया गया. मामले का खुलासा हुआ और खबरें आईं कि श्रीसंथ को हरभजन ने थप्पड़ मारा है. दोनों खिलाड़ी भारत के लिए एकसाथ खेल चुके थे. इसलिए पहले किसी को इसपर विश्वास नहीं हुआ. हालांकि बाद में इस खबर की पुष्टि हो गई. मामले में हरभजन पर कार्रवाई हुई और उन्हें 11 मैचों के लिए बैन कर दिया गया साथ उनपर जुर्माना भी ठोका गया.

पोमर्शबैक पर महिला से दुर्व्यवहार का आरोप: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी पोमर्शबैक पर आईपीएल-5 में एक विदेशी महिला से छेड़खानी का आरोप लगा. महिला ने आरोप लगाया कि इस खिलाड़ी ने पार्टी के दौरान उनके साथ छेड़खानी की. महिला के आरोपों के बाद पुलिस ने इस खिलाड़ी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि बाद में खिलाड़ी की जमानत हो गई थी.

Exit mobile version