साल 2017 के टॉप-5 वनडे बल्लेबाज, विराट कोहली रहे नंबर वन

हर साल की तरह इस बार भी क्रिकेट के हर फॉर्मेट के आंकड़े सामने आ रहे हैं, साल 2017 खत्म होने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में हर क्रिकेट फैंस यह जानना चाहता है कि क्रिकेट की दुनिया में इस साल क्या-क्या हुआ. इन सब में से एक जानकारी हम आपके साथ साझा करने जा रहे हैं, इस पोस्ट में हम आपको 2017 के पांच ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में अपना परचम लहराया.Virat kohli

ये रहे साल 2017 में वनडे के टॉप 5 बल्लेबाज-

5: रॉस टेलर (न्यूजीलैंड) – रॉस टेलर न्यूजीलैंड की टीम के मध्यक्रम के धांसू बल्लेबाज हैं जिनकी बल्लेबाजी के आगे अच्छी-अच्छी गेंदबाजी नतमस्तक हो जाती है. रॉस टेलर ने साल 2017 में 20 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 968 रन बनाए. इस साल उन्होंने 2 शतक और 7 अर्धशतक जमाये.

4: जो रूट (इंग्लैंड) – साल 2017 में जो रूट ने 18 वनडे मैचों में 983 रन बनाए, इस दौरान उनका औसत 70.21 रहा. इस साल जो रूट ने वनडे क्रिकेट में 7 अर्धशतक और दो शानदार शतक जमाए.

3: उपुल थरंगा (श्रीलंका) – श्रीलंकाई टीम के सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा के लिए साल 2017 बहुत शानदार रहा उन्होंने श्रीलंका के लिए 25 वनडे मैच खेले जिसमें थरंगा ने शानदार 1011 रन बनाएं, इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतक जमाए.

2: रोहित शर्मा (भारत) – अगर साल 2017 की बात की जाए तो टॉप 5 की लिस्ट में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं यह साल उनके लिए बेहतरीन रहा है 21 मुकाबलों में उन्होंने 1293 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 6 शतक और 5 अर्धशतक निकले, हाल ही में मोहाली के मैदान में श्रीलंका के खिलाफ 208 रनों की अद्भुत पारी भी शामिल है.

1: विराट कोहली (भारत) – यदि आप एक क्रिकेट फैन हैं तो विराट कोहली के बारे में आप बहुत अच्छे से जानते होंगे यह साल उनके लिए बहुत जबरदस्त रहा, साल 2017 में विराट कोहली के बल्ले की चमक पूरी दुनिया ने देख ली है. इस साल कोहली ने 26 वनडे मैचों में 76 से ज्यादा की औसत से 1460 रन बनाएं इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 7 शानदार शतक लगाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.