कस्बा निवासी लम्बे समय से मजबूरन पी रहे हैं दूषित पानी

श्रीकरणपुर शहर में पेयजल आपूर्ति विभाग की लापरवाही लोगों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रही है। श्रीकरणपुर शहरी क्षेत्र में हर तरफ पेयजल आपूर्ति पाइप लाइन लीकेज होने से घरों में सप्लाई हो रहा दूषित पेयजल आमजन को बीमारी कर रहा है। लोगों को उल्टी-दस्त जैसी बीमारियां घेर रही हैं। जल जनित रोगों की भरमार की गवाही शहर के अस्पताल दे रहे हैं।

कस्बा निवासी लम्बे समय से मजबूरन पी रहे हैं दूषित पानी

हर गली-मोहल्ले में-से गुजरने वाली पानी स्पलाई पाईपें क्षतिग्रस्त हैं, जिससे गलियों का गंदा पानी स्पलाई बंद होते समय पाईपों में भरता रहता है एवं स्पलाई शुरू होने पर प्रैशर से खड़ापानी भी प्रवाहित होने लगता है। ऐसे गंदे पानी के सेवन से उल्टी, दस्त, डायरिया और/हैजा जैसे रोग हर इन्सान को घेरते जा रहे हैं।

पहले भी लोग दूषित पानी की शिकायत ले कर नगरप्रशासन व पेयजल आपूर्ति विभाग के पास चक्कर काटते रहे हैं। आज पुनः कस्बे से जागरूक लोगों ने विनोद रैगर के नेतृत्व में सहायक अभियंता जलस्वास्थय अभियांत्रिकी विभाग श्रीकरणपुर को ज्ञापन सौंपा है। एक साथ सभी पाईपलाईन्स की मरम्मत करवाने की जरूरत है।

कस्बा निवासी लम्बे समय से मजबूरन पी रहे हैं दूषित पानी

हर बार अधूरा ही मरम्मत कार्य रख देना आम बात हो गई है आगामी 7 दिनों में पेयजल लीकेज पर उचित कार्यवाही कर समस्त समस्या समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।ज्ञापन में यह भी दर्शाया गया है कि अगर समस्या समाधान में देरी हुई तो उग्र आंदोलन किया जा सकता जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

[स्रोत- सतनाम मांगट]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.