तारानगर में किया मौन कैंडल मार्च, शहीद को दी श्रद्धांजलि

तारानगर शहर में आज साय 6:00 बजे गत 30 दिसम्बर को आतंकी हमले में शहीद हुए चूरू के गोरियासर गांव के सपुत राजेंद्र नैण को युवाओ के सामाजिक सगठन युवा दल के युवाओ ने श्रद्धांजलि देते हुए तारानगर के नवनिर्मित गांधी पार्क से लेकर मुख्य बाजार में स्थित अंबेडकर सर्कल तक जलते हुए कैंडल हाथ में लेकर मौन मार्च किया।

 Tribute to martyr

इस मौके पर तारानगर नगरपालिका के वित्तमंत्री राकेश जांगिड़ ने शहीद राजेंद्र नैण को नमन किया एवम उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी के वज्राघात झेलने की हिम्मत देने के लिए भगवान से प्रार्थना की। इस मौके पर उन्होंने युवाओ को सबोधित करते हुए देश के प्रत्येक सेनिको को सम्मान देने का आग्रह किया।

इस मौके पर राकेश जांगिड़ ने कहा कि सेना हमारी असली रक्षक है, उनकी बदौलत हम अपने घरों में महफूज़ रहते है। एवम उन वीर माताओं को भी नमन करते है, जिन्होंने अपनी कोख से ऐसे वीर पैदा किये है,जो देश के लिए हमेशा तत्पर रहते है।

इस मौके पर रमेश बिजारणिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एक शहीद हमारे सबके लिए पूजनीय होता है। हमे गर्व होता है, राजेंद्र नैण जैसे वीर भाइयो पर जो देश रक्षा में अपने प्राण तक न्यौछावर कर देते है। साथ ही आंतकियो के नापाक मंसूबो को कामयाब नही होने देते।

इस मौके पर तारानगर शहर शहीद राजेंद्र नैण जिंदाबाद रहे के नारों से गुज़ उठा। उपस्थित प्रत्येक युवा की आँखे भी हम दिखाई दी। इस कैंडल मार्च में युवा दल के पदाधिकारियों, सदस्यों के साथ शहर के अन्य युवा भी उपस्थित रहे।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.