फिर भी

भारतीय की हत्या पर ट्रंप ने की निंदा, यूएस कांग्रेस में शोक

Trump also condemned the killing of weeds in the US Congress

अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को पहली बार यूएस कांग्रेस को संबोधित किया, ट्रंप ने दुनिया और अमेरिका से संबंधित कई मुद्दों पर भाषण दिया, वहीं कनसास में हुए भारतीय की हत्या पर यूएस कांग्रेस ने एक मिनट का मौन भी रखा, डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय पर हुए हमले पर दुख जताया और इस तरह के हमले की कड़े शब्दों में निंदा की.

संबोधन में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा जो भी बोल रहा हूं दिल से बोल रहा हूं, मैं यहां ताकत और एकता का संदेश देने आया हूं, हमने दूसरे देश की सीमाओं की रक्षा कि और अपनी ही सीमा को खुला छोड़ दिया ताकि कोई भी सीमा के अंदर आ सके, अमेरिका अपने नागरिकों को ही प्राथमिकता देगा ताकि अमेरिका को फिर से महान बना सके, हम जल्द ही दक्षिण सीमा पर दीवार बनाने का काम शुरु कर देंगे, क्योंकि अमेरिका को अपने नागरिकों पहले रखना है.

ट्रंप ने आतंकवाद पर कहा की देश में इस्लामिक कट्टरपंथी आतंकवाद को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे, आईएसआईएस को मिटाने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है, आईएसआईएस मुस्लिमों, ईसाईओं को भी मारता है, हम इसको खत्म करने के लिए दुनियाभर के मुस्लिम सहयोगियों की मदद लेकर खत्म करेंगे, ट्रंप ने कहा की जिन लोगों को यहां आने का सम्मान मिला है, उनको अमेरिका का साथ देना चाहिए और यहां के लोगों का सम्मान करना चाहिए, हम अमेरिका को कट्टरपंथी की सैंक्चुअरी नहीं बनने देंगे.

ट्रंप ने इमिग्रेशन पर कहा की इंमिग्रेशन ल़ॉ को और मजबूत बनाएंगे ताकि हम अपने लोगों को रोजगार उपलब्ध करा सकें, इससे हम अरबों डॉलर बचा सकेंगे और अपने लोगों को सुरक्षित कर सकेंगे उन्होंने इससे साफ कर दिया की उनकी नीति है बाय अमेरिकन, हायर अमेरिकन यानि की अमेरिका की वस्तु खरीदों और अमेरिकन को नौकरी पर रखो

Exit mobile version