महिला जज के अपहरण की कोशिश, कैब ड्राइवर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने महिला जज की शिकायत पर पुलिस ने एक कैब ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया महिला जज ने ड्राइवर पर आरोप लगाया कि वह उसका अपहरण करने की कोशिश कर रहा था. कैब ड्राइवर का नाम राजीव बताया जा रहा है हालांकि राजीव ने अपनी सफाई में कहा कि वह लेफ्ट टर्न भूल गया था और उसे काफी देर तक यूटर्न नहीं मिला.

Cab driver arrested

दरअसल कड़कड़डूमा कोर्ट में कार्यरत एक महिला जज सोमवार को कैंब में बैठकर सेंट्रल दिल्ली से कोर्ट जा रही थी जज का आरोप है कि कैब ड्राइवर उसे कोर्ट में ले जाकर हापुड़ रोड की ओर ले जाने लगा जिस पर महिला जज ने पुलिस को फोन कर लिया और पुलिस ने कैब को गाजीपुर टोल के पास पकड़ हिरासत में ले लिया.

हालांकि राजीव ने अपनी सफाई में कहा है कि वह लेफ्ट टर्न भूल गया था और काफी देर तक उसे यूटर्न नहीं मिला मगर तब तक महिला जज ने पुलिस को फोन कर दिया था और मैं घबरा गया. फिलहाल राजीव अभी गाजीपुर पुलिस स्टेशन में बंद है और मंगलवार को कोर्ट में उसकी सुनवाई हैं.

ड्राइवर मखीजा ट्रैवल्स की कैब चलाता है जो रोज जजो को कोर्ट ले जाती है इस मामले से हाईकोर्ट ने भी जजों की सुरक्षा पर चिंता जाहिर की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.