लखनऊ मेट्रो का हुआ शुभारंभ, यूपी CM ने केंद्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह व अन्य मंत्रीगण सहित किया सफर

आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए बहुत बड़ी ख़ुशी का दिन हैं क्योकि आज 05 सितम्बर 2017 दिन मंगलवार को शिक्षक दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन किया गया हैं. उद्घाटन के दौरान राज्पाल श्री राम नाईक, राज्यमंत्री हरदीप पुरी संग अन्य मंत्रीगण भी मौजूद रहे.Lucknow metro

यूपी CM और केंद्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह ने न केवल लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन किया बल्कि ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक चलने वाली लखनऊ मेट्रो में सफर भी किया और ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो कार्ड भी लिया.

लखनऊ वासियो को सम्भोधित करते हुए श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज का दिन पुरे उत्तर प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक दिन बन गया हैं और साथ ही कहा कि मैं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी को यह मेट्रो सेवा समर्पित करता हूं.अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए राजनाथ जी ने शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर कि मजबूती कि बात करते हुए आने वाली योजनाओ की प्लानिंग भी बताई.

नवाबो का शहर अब बन गया मेट्रो शहर

राजनाथ जी ने थोड़ी मजाक करते हुए कहा कि अब लखनऊ नवाबो के शहर के साथ-साथ अब मेट्रो शहर भी बन गया है. योजनाओ के बारे में आगे बात करते हुए कहा कि लखनऊ में 7 नए फ्लाईओवर बनेगे, जिससे ट्रैफिक कन्जेक्शन को भी काम किया जा सकेगा और साथ ही लखनऊ के चारो ओर 104 किलोमीटर की रिंग रोड के कार्य तथा चारबाग रेलवे स्टेशन पर कैंट की तरफ दूसरी एंट्री खुलवाने के लिए 81 करोड़ का बजट पास होने पर ख़ुशी भी जताई.

8.5 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए लोगों को छह महीने का इंतजार नहीं करना होगा

उत्तर प्रदेश के मुख्यामंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अब 8.5 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए लोगों को छह महीने का इंतजार नहीं करना होगा. साथ ही कहा कि विकास के नाम पर जनता का विश्वास तोड़ने वालो के लिए ये एक सीख लेने का दिन हैं.

यूपी CM ने मेट्रोमैन ई श्रीधरन जी और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया

मुख्यमंत्री श्री योगी आदिथनाथ जी ने मेट्रोमैन ई श्रीधरन जी को बतौर प्रधान सलाहकार बन लखनऊ मेट्रो का सपना पूरा कराने तथा तीन वर्ष के अंदर मेट्रो का निर्माण कार्य करने पर एमडी श्री कुमार केशव और उनकी टीम को बधाई भी दी. साथ ही लखनऊ मेट्रो के लिए आसान किस्तों पर लोन दिलाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार भी प्रकट किया

3 सितम्बर को श्री योगी आदिथनाथ ने लखनऊ की जनता के साथ एक वीडियो भी शेयर की थी जिसमे उन्होंने लखनऊ मेट्रो की स्वछता और सुरक्षा के लिए लखनऊ की जनता का साथ माँगा और लखनऊ मेट्रो को लखनऊ वासियो की ही धरोहर बताया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.