अकोला में श्री दत्त जयंती महोत्सव पर 27 नवंबर से विविध अनुष्ठान

स्थानिय अकोला रामदास पेठ स्थित श्री नाथ दत्त मंदिर संस्थान में श्री दत्त जयंती महोत्सव के अवसर पर 27 नवंबर से 3 दिसंबर के दौरान विविध धार्मिक अनुष्ठानो का आयोजन किया गया है. दत्त जयंती महोत्सव में श्री गुरुचरित्र पारायण सप्ताह प्रगट पठन सुबहा 9:30 बजे किया जाएगा. इस पारायण का पठन श्री रधुनाथ सिद्धभट्टा गुरु जी करेंगे. Shree Datt Maharaj27 नवंबर से 2 दिसंबर के दौरान दोपहर 3 बजे 4:30 बजे के दौरान श्री त्रुतुराज भगिनी मंडल न्यु तापडीया नगर स्वरसुधा भगिनी मंडल, श्री समर्थ भगिनी मंडल गोरक्षण रोड, श्री अभंग भगिनी मंडळ कौलखेड, श्री लक्ष्मी भगिनी मंडल जठारपेठ के भजनें का कार्यक्रम संपन्न होगा. साथ ही शाम 7:30 बजे श्री गुरुदेव भजन मंडल बडी उमरी, योगेश्वर भजन मंडल मलकापुर, श्री संत गजानन महाराज भजनी मंडल बडी उमरी, उमरी का भारुद गवलन कार्यक्रम, श्री नाथ गीतांजली पुर्णारती भजन शाम 6:30 बजे सतीष खोडवे और समूह के भक्तिसंगीत शाम 7:30 बजे और 2 दिसंबर को शाम 7:30 बजे सुजीत महाराज देशमुख के कीर्तन का कार्यक्रम संपन्न होगा.

श्री दत्त जयंती 3 दिसंबर को महोत्सव में प्रतिदिन भजन के साथ सुबह 7 बजे लघुरुद्र श्री राज राजेश्वर लघु रुद्र मंडल और शिदोरे व समुह की ओर से प्रस्तुत किया जाएगा. सुबहा 11 बजे गुरुचरित्र पारायण समापन, दोपहर 3 बजे पंचपदि, दोपहर 4 बजे श्री दत्त जन्म का किर्तन सुजीत महाराज देशमुख प्रस्तुत करेंगे.

शाम 7 बजे गोडबोले और समूह भुसावल का वादन कार्यक्रम संपन्न होगा साथ ही रात 11 बजे शेजारती होगी. प्रतिदिन शाम 5 बजे विष्णु सहस्त्रनाम 6 बजे पंतपदी आदि कार्यक्रम श्री दत्त जयंती महोत्सव के अवसर पर आयोजित किए जायेगे. 4 दिसंबर को सुबहा 11 से 2 बजे के दौरान महाप्रसाद का वितरण किया जाऐगा. श्री दत्त जयंती महोत्सव में बडी संख्या में उपस्थित रहकर लाभ लेने का आवाहन श्री नाथ दत्त मंदिर संस्थान की और से किया गया है.

[स्रोत- शब्बीर खान]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.