मनी लॉन्ड्रिंग केस में विजय माल्या लंदन से गिरफ्तार

विजय माल्या के ऊपर चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग केस में विजय माल्या को लंदन से गिरफ्तार कर लिया गया था मगर कमाल की बात यह है कि कुछ ही देर में विजय माल्या को जमानत भी मिल गई. डीडी न्यूज के अनुसार लंदन कोर्ट में ईडी एफिडेविट के बाद विजय माल्या को गिरफ्तार किया गया था. Vijay Malya
विजय माल्या की गिरफ्तारी स्कॉटलैंड यार्ड ने की थी. मगर जल्द ही विजय माल्या को जमानत भी मिल गई. इकलौते विजय माल्या के ऊपर 9000 करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज है और इनमें से 6000 करोड़ रुपए एसबीआई ने दिए हैं.

ऐसा नहीं है कि यह पहला किस्सा नहीं है कि जब विजय माल्या को गिरफ्तार किया गया और कुछ ही देर में उन को बेल मिल गई इससे पहले भी आप सभी को याद ही होगा 18 अप्रैल को विजय माल्या की गिरफ्तारी हुई थी मगर कुछ ही घंटों बाद उनको बेल की मंजूरी भी मिल गई थी.

[ये भी पढ़ें: लॉस वेगास में फायरिंग के दौरान 20 लोगो की मौत और 100 से ज्यादा घायल]

भारत विजय माल्या के ऊपर शिकंजा कसने की पुरजोर कोशिश करता है मगर कोशिश, कुछ ही घंटों में नाकाम कर दी जाती है इससे पहले भी बड़े-बड़े वादे हो चुके हैं, सहानुभूति दी जा चुकी है कि विजय माल्या पर ठोस कदम उठाए जाएंगे और विजय माल्या को उसके किए की सजा जरुर मिलेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.