Gayle Unsold: नीलामी में गेल के काम नहीं आई विराट की दोस्ती

IPL के सबसे बड़े बल्लेबाज कहे जाने वाले और अपनी खतरनाक बैटिंग से गेंदबाज के पसीने छुड़ाने वाले क्रिस गेल को इस बार किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है. रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के पूर्व ओपनर क्रिस गेल और भारत के कप्तान विराट कोहली की दोस्ती की चर्चाएं भी जोरों-शोरों पर रहती हैं मगर यह दोस्ती भी इस नीलामी में गेल के काम नहीं आ सकी और गेल को बिना नीलामी के ही संतुष्टि करनी पड़ी.Viral kohli and gayleगेल का बेस प्राइस 2 करोड रुपए था मगर रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने या किसी अन्य टीम ने गेल के खराब प्रदर्शन के कारण गेल को खरीदने में जरा भी इच्छा जाहिर नहीं की हालांकि गेल के पास अभी एक और मौका है. रविवार की नीलामी के बाद फिर से बचे हुए खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी जिसमें हो सकता है कि गेल को किसी टीम का हिस्सा बनना पड़े.

[Live IPL Auction 2018 : जानिए किस पर बरसे कितने नोट]

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IPL में एक खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी क्रिस गेल के नाम ही है. क्रिस गेल ने मात्र 66 गेंदों पर 175 रन का विशाल स्कोर रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए बनाया था.

गेल के साथ-साथ कई अन्य खिलाड़ी भी है जिनको कोई खरीदार नहीं मिला. उनमें मुरली विजय, हाशिम अमला, मार्टिन गुप्टिल और जेम्स फाकनर भी शामिल है. कल की नीलामी हो जाने के बाद जिनको कोई खरीदार नहीं मिला है उनकी नीलामी होगी और हो सकता है इन सभी खिलाड़ियों को किसी टीम का हिस्सा बनने का मौका मिले.PhirBhiNews Whatsapp Banner

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.