धेतरवाल बास में वालीबॉल प्रतियोगिता हुई शुरू

गांव धेतरवाल बास में आज किसान मशीहा स्वर्गीय अर्जुनलाल जी धेतरवाल के नाम से रखी गई वालीबॉल प्रतियोगिता का आज हरिसिंह बेनीवाल ने रिबन काटकर एवम अर्जुनलाल जी धेतरवाल की प्रतिमा को पुष्प अर्पित कर के शुभारंभ किया।

Volleyball competition

इस प्रतियोगिता के शुभारंभ के समय हरिसिंह बेनीवाल ने अर्जुन लाल जी धेतरवाल को याद करते हुए कहा कि किसानों को उनके हको के लिए जागरूक करने वाले उनके हको के लिए संघर्षशील रहने वाले अर्जुन जी आज हमारे बीच नही है।

आज मुझे गर्व और ख़ुशी हो रही है, की उन महान आत्मा के नाम पर रखी गई प्रतियोगिता का शुभारंभ करने का सुअवसर मिला है। उन्होंने हमेशा गरीब और किसानों के लिए सघर्ष किया। हमारे लिए वो एक आदर्श के सम्मान, हमे उनसे आज भी प्रेरणा मिलती है।

Volleyball competition

उनके द्वारा शुरू किया गया आंदोलन कुम्भाराम नहर के कार्य को पृर्ण करवाने के लिए आज भी संघर्षशील है। और उनके द्वारा शुरू किये गए इस आंदोलन के पूरा होने तक हम संघर्षशील रहेंगे। आप प्यार भाईचारे के साथ इस प्रतियोगिता में भाग ले। सब मिलजुल कर खेले। खेल को खेल की भावना से खेलते हुए इस प्रतियोगिता को सफल बनायें।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.