हैदराबाद की जीत में चमके वार्नर, बना डाले कई रिकॉर्ड

david warner records

सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 5 रनों से हरा दिया.

सनराइजर्स हैदराबाद की जीत में सबस महत्वपूर्ण योगदान रहा भुवनेश्वर कुमार और डेविड वार्नर का. मैच एक समय तो ऐसा भी आया जब पंजाब के खिलाडी मनन वोहरा ने अकेले दम पर पंजाब की टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया था. लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने वोहरा को आउट कर के अपनी टीम की जीत पक्की कर दी.

ये भी पढ़े: एक ही दिन में 2 हैट्रिक, ये रही आईपीएल के सभी सीजन की हैट्रिक

वैसे तो इस मैच में कई नए रिकॉर्ड बने लेकिन डेविड वार्नर ने जो रिकॉर्ड बनाया वो बेहद खास है. डेविड वार्नर ने 54 गेंदों में 70 रन की शानदार पारी खेली. इस पारी के साथ वार्नर आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाडी बन गए. वार्नर ने आईपीएल में कुल 34 अर्धशतक लगाए है.

उनके बाद दुसरे नंबर में कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर हैं. इस अर्धशतक के साथ वार्नर ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ लगातार 5 अर्धशतक ज़माने का एक और रिकॉर्ड बना दिया है. आईपीएल में किसी भी टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी वार्नर के नाम है वार्नर बैंगलोर के खिलाफ लगातार 7 अर्धशतक जमाए हैं.

ये भी पढ़े: कप्तान वार्नर के तूफान में उड़ी रैना की गुजरात लायंस

डेविड वार्नर ने आईपीएल में आईपीएल में एक ओपनर के रूप में अपने 3000 रन पुरे कर लिए हैं. डेविड वार्नर के आलवा गौतम गंभीर और क्रिस गेल भी ओपनर के रूप में आईपीएल में 3000 से ज्यादा रन बना चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.