ये सन्नाटा क्यों है भाई… सारी दुनिया में खलबली मच गई!!!

3 नवंबर 2017 का दिन इन्टरनेट यूजर की दुनिया में यादगार रहेगा। इस दिन दोपहर बाद 1.35 के बाद अचानक लोगों के मोबाइल में सन्नाटा सा छा गया। यह हालत किसी एक शहर या देश की नहीं थी, बल्कि सारे विश्व की एक साथ थी। जी हाँ, सभी के हाथ में मोबाइल और मोबाइल में सन्नाटा। क्या ऐसा किसी देश की कारस्तानी थी या किसी शैतानी दिमाग की उपज। जी नहीं यह तो इसटेंट मेसेजिंग एप व्हाट्सएप के शांत हो जाने के कारण हुआ था।Whatsappजी हाँ, दोपहर बाद अचानक पूरे विश्व के व्हाट्सएप की दुनिया में हलचल मच गयी। लोगों के मोबाइल से न तो कोई मेसेज जा रहा था और न ही कोई मेसेज आ रहा था। टोटल खामोशी छा गयी थी और सबके दिमाग में यही सवाल घूम रहा था….ये सन्नाटा क्यूँ है भाई। वैसे तो यह समस्या थोड़ी बहुत भारत समेत इटली, सऊदी अरब, फिलीपींस, जर्मनी, यूएसए और श्रीलंका में सुबह से ही आ रही थी। लेकिन दोपहर बाद तो इसने बिलकुल ही काम करना बंद कर दिया। इस प्रकार पूरी दुनिया के 1.3 अरब और भारत के 20 करोड़ से अधिक व्हाट्सएप यूजर्स अपने मोबाइल से व्हाट्सएप के काम ने करने से परेशान थे।

कुछ दिलेर लोगों ने अपने नेटवर्क प्रोविडाइर्स को तो किसी ने अपने वफादार मोबाइल के निर्माता को ही कोस दिया। लेकिन किसी की समझ में नहीं आया की क्या करें और क्या न करें ।

आखिर हुआ क्या था:

दोपहर के बाद जब अचानक व्हाट्सएप के मेसेज आने जाने की प्रक्रिया रुक गई तो लगा जीवन ही रुक गया । जब खोजियों ने खोजना शुरू किया और इस दर्दनाक घटना की तह में जाने की कोशिश करी तो कुछ यूं पता लगा की व्हाट्सएप का मेन सर्वर डाउन हो गया था।

दरअसल इसटेंट मेसेज के इस एप के पास सोशल मीडिया के दूसरे धुरंधरों की तरह वेब पेज नहीं है। इस कारण वो सोशल मीडिया के शेरों की तरह अपने सभी उपभोक्ताओं से बातचीत नहीं कर सकते हैं।

ब्रिटेन की एक वेबसाइट तो व्हाट्सएप का ट्विटर हैंडल भी खोज लाई जिसे बनाकर खुद व्हाट्सएप कंपनी भूल चुकी है इसलिए इसका कभी इस्तेमाल नहीं किया । http://www.independent.co.uk ही वो हैंडल है जहां 2014 के बाद से कोई ट्वीट नहीं हुआ है।

परिणाम क्या हुआ :

लगभग एक घंटे तक व्हाट्सएप के बंद होने के कारण न केवल मेसेज भेजने और लेने में परेशानी आई बल्कि जो लोग इस एक का इस्तेमाल कंप्यूटर और लेपटॉप पर करते थे, वो भी कुछ नहीं कर सके।

ट्विटर हंगामा:

दुनिया को हिला देने वाली इस घटना पर ट्विटर पर लोगों ने कुछ इस तरह से चुटकियाँ ली :

चेतन भगत : व्हाट्सएप डाउन होने की वजह एक भारतीय इंजीनियर है। उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे ब्लॉक कर दिया तो उसने सबको ब्लॉक कर दिया।

ईस्ट इंडिया कॉमेडी : मैसेज भेजे गए हैं लेकिन वो डिलीवर नहीं हो पा रहे हैं।

करण शाह : व्हाट्सएप डाउन होने से हम सभी को फैमिली ग्रुप और फेक न्यूज व वीडियो से कुछ देर आराम मिल गया है।

शीरीश कुंदेर : व्हाट्सएप कंपनी में नए कर्मचारियों ने ज्वाइन किया है।

हालांकि एक घंटे तक पूरी दुनिया को एक साथ हिलाने के बाद व्हाट्सएप में वापस जान आ गई। लेकिन सवाल तो यह है की रिक्शा चलाने वाले से लेकर यू एस में बैठा सॉफ्टवेयर इंजीयनर भी अगर व्हाट्सएप के काम न करने से एक साथ प्रभावित होते हैं तो इससे अधिक विश्व को एक सूत्र में बांधने वाली बात और क्या हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.