स्व-सहायता समूह की महिलाओं को मिलेगा ई-रिक्शा

राजनांदगांव : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 8 मार्च को अपने राजनांदगांव प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान’ योजना अंतर्गत ई-रिक्शा चालक की प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले जिले के महिला स्व सहायता समूहा के 34 महिलाओं को ई-रिक्शा प्रदान करेंगे ।

स्व-सहायता समूह की महिलाओं को मिलेगा ई-रिक्शा

कलेक्टर भीम सिंह ने कलेक्टोरेट परिसर राजनांदगांव में इन महिलाओं से भेंट की । उन्होंने इन महिलाओं से बातचीत कर ई-रिक्शा संचालन के संबंध में भी जानकारी ली एवं अपनी शुभकामनाएं भी दी । ज्ञातव्य हो कि 8 मार्च को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के हाथों ई-रिक्शा प्राप्त करने वाली ये सभी महिलाएँ राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के ‘बिहान’ महिला स्व सहायता समूह के सदस्य हैं ।

इन सभी महिलाओं ने बरगा, राजनांदगांव में स्थित देना ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र में ई-रिक्शा चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया है । ई-रिक्शा प्राप्त कर सभी महिलाएं ई-रिक्शा के माध्यम से प्रतिदिन अपने ग्रामों से शहर के मुख्य मार्ग तक यात्रियों को सेवाएं देगी । इन महिलाओं के ई-रिक्शा के संचालन हेतु स्वतंत्र रूढ़ का निर्धारण भी कर लिया गया है । ई-रिक्शा की कुल लागत एक लाख 60 हजार रूपए है ।

इसके लिए श्रम विभाग द्वारा 50 हजार रूपए का अनुदान दिया गया है तथा बैंकों से एक लाख रूपए का ऋण स्वीकृत किया गया है । इन सभी महिलाओं को 10 हजार रूपए की मार्जिन मनी जमा करने पर ई-रिक्शा प्रदान किया जाएगा । इस दौरान अपर कलेक्टर ओंकार यदु, एसडीएम राजनांदगांव अतुल विश्वकर्मा एवं अधिकारीगण उपस्थित थे ।

[स्रोत- घनश्याम जी.बैरागी]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.