आपसी समन्वय कायम कर चूरू की आवाम की सुविधाओं पर काम करे – मंत्री राजेंद्र राठौड़

आज चूरू कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आयोजित विकासात्मक कार्यों की समीक्षात्मक बैठक में ग्रमीण और पंचायती राज मंत्री में अधिकारियो को हिदायत देते हुए कहा कि आप लोग आपसी समन्वय कायम कर चूरू शहर की आमजन की सुविधाओं के लिए संचालित महत्ती प्रोजेक्ट के कार्यों में गति लाना सुनिश्चित करें।

मंत्री राजेंद्र राठौड़

साथ ही उन्होंने आरयूआईडीपी, पेयजल एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया । आरयूआईडीपी के कार्यों की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रोजेक्ट की सही क्रियान्विति नहीं होने के कारण सुविधाएं आमजन के लिए असुविधाएं बन रही हैं जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। आप अपने कार्यो में सुधार कर उन्हें ठीक तरह से करे।

इस बैठक में ग्रामीण विकास मंत्री ने मेडिकल कॉलेज की प्रगति से अवगत होते हुए कॉलेज प्राचार्य एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी से कहा कि वे आमजन को बेहत्तर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए संवेदनशीलता एवं तत्परता से कार्य करें। इस बैठक में कृषि अधिकारी से एक हफ्ते में 51 हज़ार 471 किसानों के 22 करोड़ क्लेम सम्बधी प्रकिर्या पृर्ण करने के लिए भी कहा।

इस मौके पर चूरू में 19 करोड़ की लागत से बनने वाले गौरव पथ की भी चर्चा की। बैठक में जिला कलक्टर ललित कुमार गुप्ता, पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल सिंह, उपखण्ड अधिकारी श्वेता कोचर, जिला प्रमुख हरलाल सहारण, सभापति विजय कुमार शर्मा, डॉ. वासुदेव चावला, विक्रमसिंह कोटवाद, धनराज सैनी, तहसीलदार सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.