सीएम योगी आदित्यनाथ: जिनका लोन हो माफ, उन किसानों को नोटिस भेजकर बैंक न करें परेशान

yogi adityanath

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को योजना भवन में सभी बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग की है. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया है कि फसली ऋण माफी योजना से लाभांवित होने वाले किसानों को बैंक न तो नोटिस जारी करे और न ही उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई करेगा.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लघु एवं सीमांत कृषकों को फिर से मुख्य धारा में वापस लाने के लिए एक लाख रुपए तक के फसली ऋण को माफ करने का निर्णय लिया गया है. सीएम ने कहा है कि राज्य सरकार का वर्ष 2017-18 का बजट पारित होने के तुरंत बाद फसल ऋण माफी की समतुल्य धनराशि बैंकों को उपलब्ध करा दी जाएगी.

लाभांवित होने वाले किसानों के बैंक खातों को आधार से लिंक करा दिया जायेगा. इस योजना से लाभान्वित होने वाले किसानों को ऋण माफी संबंधी प्रमाण-पत्र शिविर लगाकर उपलब्ध कराएं जायेगा.

आय दोगुना करने के लिए जल्द ही शुरू होंगी योजनाएं

सीएम योगी आद‍ित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश की ज्यादातर आबादी आर्थिक रूप से कृषि पर निर्भर है. राज्य सरकार किसानों के कल्याण और उनकी आर्थिक समृृद्धि के लिए कृत संकल्पित है. इसलिए कृषि, उद्यान, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन और सहकारिता को प्रोत्साहित करते हुए किसानों की आय 2022 तक दोगुना करने का काम शुरू कर दिया गया है.

[ये भी पढ़े : योगी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन]

यह लक्ष्य तभी प्राप्त किया जा सकता है, जब कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी. इसके लिए किसानों को नई तकनीक से जोड़ने, कृषि में निवेश के साथ-साथ वैज्ञानिक विधियों को बढ़ाने की दिशा में प्रभावी प्रयास किया जाना जरूरी है.

किसानों की आय दोगुना करने के लिए कृषि, उद्यान, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन और सहकारिता प्रस्ताव बनाकर जल्द से जल्द योजनाओ को शुरू करने का काम किया जायेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.