कासगंज की हिंसा के सम्बंध में योगी सेना ने सौपा ज्ञापन, कहा शहीद का मिले दर्जा चंदन को – शिवेंद्र शुक्ला

हरदोई- योगी सेना संगठन ने 30 तारीख को पूरे देश में जिलाधिकारियो को ज्ञापन सौपने को अपने सभी जिलाध्यक्षो से कहा गया था जिसके क्रम में हरदोई जनपद में भी जिलाध्यक्ष योगी सेना शिवेंद्र शुक्ला छुन्ना की अगुवाई में ज्ञापन सौपा गया शिवेंद्र ने बताया की योगी सेना हरदोई की टीम कासगंज जनपद में तिरंगा यात्रा कांड को लेकर हरदोई योगी सेना ने राज्यपाल उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को संबोधित ज्ञापन सौंपा ।

कासगंज की हिंसा के सम्बंध में योगी सेना ने सौपा ज्ञापन

ज्ञापन में कहा गया कि 26 जनवरी को कासगंज जनपद में तिरंगा यात्रा के दौरान कुछ अराजक तत्वों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाल रहे युवकों पर पथराव और फायरिंग की गई जिसमें दो मासूम वीर सपूत अभिषेक गुप्ता (चंदन) पुत्र सुशील गुप्ता को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया जिससे समूचे देश में भय व्याप्त है जिसके चलते योगी सेना के जिलाध्यक्ष शिवेंद्र शुक्ला (एड) हरदोई द्बारा घटना की घोर निंदा करते हुए ।

कहा कि हिंदुस्तान में युवा सुरक्षित नहीं है तो आगे क्या कहा जा सकता है योगी सेना हरदोई जिला अध्यक्ष की मांग हैं कि कासगंज की घटना में जो भी लोग मारे गए हैं उनके कातिलों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जाए शाहीद चंदन गुप्ता को सच्ची श्रद्धांजलि मिल सके योगी सेना हरदोई की प्रमुख मांगे हैं चंदन गुप्ता के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा सुनाई जाए ।

चंदन गुप्ता के परिजनों को 500000 रुपए की सहायता सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाए, शहीद चंदन गुप्ता के परिजनों में से किसी एक को सरकारी नौकरी दी जाए,चंदन गुप्ता का नाम शहीदों की श्रेणी में दर्ज किया जाये, तथा चंदन गुप्ता के नाम पर अस्पताल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाए, चंदन गुप्ता के नाम पर चौराहा व मार्ग बनवाया जाए ।

इस मौके पर अमित मिश्रा रिंकू जिला महामंत्री, मोहंती धसमाना जिला उपाध्यक्ष, राजीव सिंह विधानसभा अध्यक्ष हरदोई, मुकेश कुमार जिला मंत्री, अवधेश व्यास जिला उपाध्यक्ष, अविनाश मिश्रा, अरविंद शुक्ला, विवेक दीक्षित, जयप्रकाश एडवोकेट, दीपक मिश्रा, जितेंद्र त्रिपाठी, लवकुश सिंह चन्देल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.