दोस्तों की याद में युवाओ ने सरदारशहर में करवाया रक्तदान कैंप का आयोजन

11 दिसंबर को चूरू जिले की सरदारशहर तहसील में युवाओ ने अपने दोस्तों को एक विशेष तरीके से श्रदांजलि दी। युवाओ ने अपने दोस्तों की पुण्यतिथि पर श्रदांजलि देते हुए,रक्तदान कैंप का आयोजन करवाया।blood donation camp in saddarshaharसरदारशहर में कच्चे बस स्टैंड के पास स्थित अर्जुन क्लब अस्पताल में युवाओ ने अपने दोस्तों किशनलाल हुड्डा, स्व.रामकिशन सियाग ,स्व. भिमनाथ सिद्ध को श्रदांजलि देते हुए ये आयोजन करवाया। उनके दोस्तों के माध्यम से पता लगा की रक्तदान कैंप हेतु जयपुर एवम चूरू की टीम आई। जिस कैंप में 257 यूनिट रक्तदान किया गया।blood donation camp in saddarshaharअपने दोस्तों को याद करते हुए हर युवा ने कहा कि आज के दिन हमारे भाई जैसे दोस्त इस दुनिया में नही रहे। लेकिन उनका प्यार,उनका सघर्ष,उनकी यादे हमारे दिलों में आज भी जीवित है। और हम हमने उन्ही को समर्पित उनकी द्वितीय पुण्यतिथि पर इस रक्त दान कैंप का आयोजन किया है। हमने अपने दोस्तों की पुण्य तिथि पर इस कैंप का आयोजन किया ताकि रक्त की कमी होने की वजह से किसी और व्यक्ति का कोई प्रिय उनसे दूर हो जाये। और हमारे वजह से किसी व्यक्ति जान बचती है ,तो इस मानव जीवन का उद्देश्य सफल हो जाये। और हमारे भाई जैसे दोस्तों को ये सच्ची श्रदांजलि देने के लिए हम इस कैंप का आयोजन करते है। और आगे भी करते रहेंगे।

हम आपको बता दे,की 11दिसम्बर को एक सड़क दुर्घटना में किसन लाल हुड्डा,रामनिवास सिहाग भीम नाथ स्वर्ग सिधार गये थे। अपने उन्ही दोस्तों की याद में युवाओ द्वारा उनकी पुण्यतिथि पर ये रक्तदान कैंप का आयोजन किया जाता है।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.