लोकतंत्र के महापर्व पर जमकर बरसे मतदाता हुए 64.14 प्रतिशत पूरे जनपद में मतदान

हरदोई लोकतंत्र के इस महापर्व पर जनपद के सभी नगर निकाय और नगर पंचायत में जमकर वोटिंग हुई। लेकिन हरदोई सदर में मतदान काफी कम रहा जनपद में मतदान कुछ इस प्रकार नगर पालिका- हरदोई सदर में 52.58 प्रतिशत मल्लावाँ ने 69.62, बिलग्राम में 72.68, शाहाबाद में 76.32, साण्डी में 74.78 प्रतिशत, पिहानी 67.36 प्रतिशत रहा सण्डीला में 60.67 प्रतिशत मतदान शाम 5 बजे तक हुए।Voter Line in Hardoi

नगर पंचायत- गोपामऊ में 74.18 प्रतिशत, कुरसठ 78.71 प्रतिशत, माधौगंज 72.27 प्रतिशत, कछौना 72.35 प्रतिशत, बेनीगंज 68.61 प्रतिशत, पाली 73.98 प्रतिशत मतदान हुआ. ज्यो ज्यो दिन चढ़ता गया मत प्रतिशत भी बढता गया मतगणना एक दिसम्बर को होगी अब प्रत्याशियो के भाग्य का फैसला अब मत पेटियो में कैद हो गया है और अब देखना होगा किस के सर ताज सजता है।Voting list of up body electionजहा पर जनपद में सभी पार्टी अपना जनाधार बढाने में लगी है तो वही पर सत्ता धारी दल के लिये ये चुनाव नाक का चुनाव और 2019 के चुनाव को देखते हुए बहुत ही महत्व पूर्ण है और पार्टी ने इस लिये अपनी पूरी ताकत झोक दी और अंतिम समय में पार्टी ने मुख्यमंत्री की भी जनसभा कराकर सभी मतदाताओ को साधने का प्रयास भी किया है लेकिन क्या फैसला किया है मतदाताओ ने ये तो एक तारीख को ही पाता चलेगी। फिलहाल सभी प्रत्याशी अपनी जीत की दावेदारी कर रहे है और समर्थक भी अपने चहेते नेता जी को जीता हुआ ही बता रहे है।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.