कैसे बरकरार रखें, गहनों की खूबसूरती

अक्सर देखा जाता है कि हम लोग कीमती गहनों को किसी खास मौके पर ही पहनते हैं, जो हमें काफी खूबसूरत बना देते हैं. मगर उन दिनों की खूबसूरती हमारे अलमारी में रखें-रखे कहीं खो सी जाती है. जिसके कारण हमारे बेशकीमती गहने हमारे किसी काम के नहीं लगते हैं.

The Beauty Of Jewelry

यदि आपके गहनों की चमक भी खो गई है तो अब चिंता की कोई बात नहीं है. क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिसके इस्तेमाल से आप के गहनों की खूबसूरती फिर से वापस लौट आएंगे.वह भी बिना किसी खर्च व मेहनत किए.

हीरे के गहने

कई बार हमें लोग यह सलाह देते हैं कि आप गहनों को डिटर्जेंट से धोएंगे तो वह बिल्कुल चमक जाएगा. मगर ध्यान रहे कि हीरे के गहनों को खास ख्याल की जरूरत पड़ती है, इसको आप कपड़ों की तरह नहीं हो सकते हैं.

हीरे के गहने बहुत ही खास होते हैं और जिनको अच्छी देखभाल की जरूरत होती है. ताकि उन पर किसी प्रकार का कोई निशान ना आए. इसीलिए हमें हीरे के गहनों को अच्छे क्लींजिंग सॉल्यूशन से साफ करना चाहिए जिससे की गहनों पर किसी प्रकार का कोई निशान ना आए.

सोने के गहने

यदि आपके सोने के गहने काले पड़ गए हैं तो उन्हें साफ करने का सबसे अच्छा उपाय यह होगा कि आप उन्हें हल्के गुनगुने पानी में अच्छी क्वालिटी के डिटर्जेंट पाउडर को डालकर मिक्स कर लें, और उन्हें ब्रश की सहायता से हल्के हाथों से साफ कर लें. फिर गहनों को सामान्य पानी से धो लें.

चांदी के गहने

यदि चांदी के गहने अधिक काले हो गए हो तो उन्हें एक अच्छे डिटर्जेंट पाउडर के साथ धो लें. और सॉफ्ट कपड़े से साफ कर लें.

मोती के गहने

यदि आप मोती के गहने पहनती हैं तो ध्यान रहे कि आप परफ्यूम का इस्तेमाल गहनों को पहनने से पहले करें. मोती के गहनों को धूप से भी बचाना बहुत जरूरी है. इनको साफ करने का सबसे उत्तम तरीका यह होता है कि उन्हें ब्लीच तथा बैकिंग सोडा में साफ करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.