राष्ट्रीय बालिका/सुर्य सप्त्मी दिवस का आयोजन राजकीय आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल कटराथल

24 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक राष्ट्रीय बालिका एव सुर्य सप्त्मी दिवस के शुभ अवसर पर विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार कराकर डाटर्स आर प्रिशियस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंत में सभी स्टाफ गण एवं विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से राष्ट्रगान का गायन किया। राजकीय आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल कटराथल के प्रार्थना सभा स्थल पर “बेटी है अनमोल” विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। Senior secoundry school seekarइस कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ एक कन्या भ्रूण हत्या में भ्रूण लिंग प्रशिक्षण नामक सामाजिक बुराई के खिलाफ अभियान चलाने पर जोर डाला गया तथा महेन्द्र जी ने कहा की “बेटी है अनमोल” क्योकी एक बेटी दो परिवार की लाज रखती है, अत इनको भी जिने व समनाता का अधिकार है, यदि कन्या भ्रूण हत्या बढेगी तो लिंगानुपात मे अंतर आयेगा, लिंगानुपात को समांतर बनाये रखने हेतु कन्या भ्रूण हत्या को रोककर इन्हे उचित शिक्षा उपलब्ध कराकर आगे बढाना होगा । अपनी बात को आगे बढ़ते हुए कहा कि यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः अर्थात जहा पर नारी की पुजा होती है वहा पर देवता निवास करता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधानाचार्य श्री मान महेंद्र सिंह शेखावत ने की, विद्यालय स्टाफ एव नेहरू युवा केंद्र पिपरौली ब्लाक प्रभारी जिला सीकर के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक श्री सुभाष नेहरा ने डीएपी रक्षक के रुप मे सहित स्कूल कटराथल के लगभग 250 विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों ने हिस्सा लिया एवं अन्य कई ग्रामीणों ने भाग लिया व बेटी संरक्षण के संदेश को आम जन तक पहुंचाने की शपथ।

[स्रोत- धर्मी चंद]

PhirBhiNews Whatsapp Banner

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.